Two Brothers Died In Samalkha of Panipat Due To Electrocution|करंट लगने से 2 सगे भाईयों की मौत

2022-08-10 13

#Panipat #Samalkha #2Brother #Dies
Panipat के Samalkha कस्बे में Tuesday शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां करंट लगने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। वहीं उनके दो साथी झुलस गए। दोनों के शवों को पानीपत सिविल अस्पताल पहुंचा दिया गया है। वहां पंचनामा भरवाकर शव मॉर्चरी में रखवा दिए गए हैं। उधर गंभीर रूप से झुलसे दोनों युवकों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Videos similaires